Nitin Gadkari: NH-44 बदहाल...एक्सप्रेस-वे भी खस्ताहाल, 50 लाख का जुर्माना | NHAI | वनइंडिया हिंदी

2024-09-15 23

Nitin Gadkari : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सिवनी में 960 करोड़ की लागत से बना NH-44 का 28 किलोमीटर का हिस्सा बदहाल हो गया है. तो वहीं, अलवर में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (delhi vadodara expressway) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर चल रही कार सड़क में खामियों को वजह से हवा में उछलती दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (National Highways Authority of India) ने एक्शन लेते हुए इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया और ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है.

#nitingadkari #NHAI #NH44 #PMModi #expressway #soundproofhighway
~PR.270~ED.105~HT.334~

Videos similaires